जुन्नारदेव एवं तामिया महाविद्यालय का होगा आधुनिकीकरण.14 करोड़ की लागत से कालेजो की बदलेगी तस्वीर

 


 


जुन्नारदेव...
इस आदिवासी अंचल जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के 2 महाविद्यालयों के आधुनिकीकरण की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अहम प्रयास करते हुए रुपए 14 करोड़ की धनराशि को स्वीकृत किए गए हैं। मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जुन्नारदेव के शासकीय जुन्नारदेव महाविद्यालय जुन्नारदेव को रूपये 6 करोड़ 51 लाख 17 हज़ार 675 रुपये तथा तामिया महाविद्यालय, तामिया को रुपए 7 करोड़ 57 लाख 6 हज़ार 250 की राशि स्वीकृत की गई है। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा इस आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों के शैक्षिक एवं व्यक्तित्व विकास के अवसर प्रदान किए जाने के उद्देश्य से यह धनराशि का आवंटन किया गया है। महाविद्यालयों में इस राशि के उपयोग के पश्चात क्षेत्र के आदिवासी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के भरपूर अवसर मिल सकेंगे।


🌀ऐसे होगा कॉलेजों का आधुनिकीकरण
मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा स्वीकृत की गई इस धनराशि से इन दोनों कॉलेजों के आधारभूत संरचना के साथ ही जिम, प्रयोगशालाये, खेल मैदान एवं जीर्णशीर्ण कमरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।  ताकि यहां अध्ययनरत बच्चों को अधिक सुविधाजनक माहौल मिल सके। इस राशि के सदुपयोग की मानिटरिंग भी कॉलेज की जनभागीदारी समिति के द्वारा किया जाएगा।


🌀 मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के सहयोग से बदलेंगे शैक्षिक तस्वीर-- सुनील उइके
इस आदिवासी अंचल जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में तामिया एवं जुन्नारदेव में पूर्व से ही संचालित किए जा रहे उक्त दोनों महाविद्यालयों को ही अधिक सुविधा प्रदान करते हुए यहां पर नया माहौल और वातावरण विकसित किया जाएगा, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को अपना अकादमिक, शैक्षिक, खेल व व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र नई दिशा मिल सके। विधायक सुनील उइके ने क्षेत्र में नए महाविद्यालयों को खोलने के स्थान पर पुराने स्थापित महाविद्यालयों में आधारभूत संरचना सहित कॉलेज के जीर्णोद्धार किया जाना प्रमुख उद्देश्य होगा। विधायक सुनील उईके ने इस आदिवासी अंचल के ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से आवंटित किए गए मध्यप्रदेश सरकार के ₹ 14 करोड़ के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जुन्नारदेव के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, तामिया के अध्यक्ष मनमोहन साहू ने आदिवासी अंचल को नेताद्वय के द्वारा दी गई इस सौगात पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर आभार प्रकट किया है।