एनआरसी सी ए ए और एन पी आर के खिलाफ लाखों लोगों ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा
छिंदवाड़ा -केंद्र सरकार के काले कानून एन आर सी सी ए ए एवं एन पी आरके खिलाफ छिंदवाड़ा में हक मल्टीपरपज सोसायटी एवं विभिन्न जन संगठनों ,जनांदोलनों सहित अन्य संगठनों के नागरिकों ने स्थानी य कर्बला चौक छिंदवाड़ा से रैली बस स्टैंड इंदिरा तिराहा आंबेडकर चौक होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची और इस देश विरोधी- संविधान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा इस आशय की जानकारी देते हुए हक मल्टीपरपज सोसायटी छिंदवाड़ा के अध्यक्ष नसीम खान (पाशा )ने बताया कि मौजूदा सरकार संविधान विरोधी कार्य कर रही है और इस सरकार ने एनआरसी सी ए ए और एन पी आर को लाकर इस देश की आत्मा को बेचने का काम किया है यह कानून संविधान की आत्मा पर हमला है और इस देश की गंगा जमुनी तहजीब को समाप्त करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है जिसे हिंदुस्तान की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी रैली में उपस्थित विभिन्न संगठनों के साथियों ने इस कानून का विरोध करते हुए अपनी बात रखी संगठन की ओर से रफीक अहमद (भूरा भाई ) ने कहा कि इस देश विरोधी कानून ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह सरकार देश की अखंडता और एकता को समाप्त करने पर तुली हुई है जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा इस रैली में बड़ी संख्या में बच्चे बुजुर्ग और विभिन्न संगठनों के हजारों साथी उपस्थित हुए और केंद्र सरकार के जनविरोधी कानून को वापस लेने की मांग का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर सौंपा गया