नवाब मंसूर अली खान पटौदी की बहन प्रिंसेस सालिहा सुल्तान का हैदराबाद में इंतकाल

नवाब मंसूर अली खान पटौदी की बहन प्रिंसेस सालिहा सुल्तान का हैदराबाद में इंतका हो गया है जिनका जनाज़ा हैदराबाद से भोपाल के लिए रवाना हो गया है उनके जनाजे की नमाज सूफिया मस्जिद कोहेफिजा में बाद नमाज़े ईशा अदा की जाएगी सूफिया मस्जिद में ही दफन किया जाएगा
आपकी पैदाइश 14 जनवरी 1940 को भोपाल में हुई, सेंट जॉर्ज इंटर्नशनल स्कूल, स्विट्ज़रलैंड से आपने पढ़ाई की,


20 दिसम्बर 1957 को आपकी शादी पायगा, हैदराबाद घराने के बशीर यार जंग साहब के साथ हुई, निकाह हैदराबाद हाउस दिल्ली में हुआ था जिसमे भूतपूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भी शिरकत की थी,,,