राष्ट्रीय मतदाता दिवस


संविधान प्रदत्त सबसे बड़े नागरिक अधिकार "मतदान" का हम सभी को सोच समझकर राष्ट्रहित में उपयोग करना चाहिए। मतदाता बनना भी बड़ी जिम्मेदारी हैं किसी के फैन , भक्त दलाल ,चमचा या समर्थक नहीं, मतदाता बनिये। जाति , सम्प्रदाय और प्रांतीयता के झांसे में मत आइये l आँखों देखी बात पर यकीन करे l सुनी सुनाई झूठी बातों या अफवाह पर भरोसा ना कर बहुत सोच विचार करके अपने अमूल्य मत का प्रयोग करें l चुनाव दो या दो से अधिक व्यक्तियों की दौड़ नहीं है इसलिए व्यक्ति को सामने रखकर नहीं  नीति  ,नीयत , कार्यक्रम , विचार और उपलब्धियों का आकलन कर अपने वोट का  सार्थक एवं देशहित में प्रयोग करें l
जो नागरिक  पिछले 70 वर्षों से अपना वोट देकर सरकार बनाते रहे उन मतदाताओं को सरकार अपनी नागरिकता को प्रमाणित करने की चुनोती दे रही है l


गोपाल राठी