ठिठुरन भरी ठंड में वीथिका में डंटे रहे सैकड़ो की संख्या में किसान, महिलाएं व बच्चे...
वीथिका में करीब 5 सैकड़ा आदिवासी, मजदूर, महिलाएं किसान 7 सूत्रीय मांगों के लेकर धरने पर बैठे हैं, किसानों ने आरोप लगाया कि वहां कोई सक्षम प्रशासनिक अधिकारी मौके में नही पहुचे जो ज्ञापन के बिंदुओं का निराकरण कर सकें।
गौरतलब है कि दर्जनों बार भुमका, मूसमूड़ी, करवाही, गुलाब सागर सहित संजय टाइगर रिजर्व के 42 गांवों के किसान आंदोलन कर चुके है लेकिन प्रशासन ने किसानों की मांग पर कोई ठोस निर्णय नही ले सका जिससे छुब्ध व आक्रोशित किसान सैकड़ो की संख्या में मांग के निराकरण होने तक अनिश्चित कालीन धरने लर बैठे हैं।
*उमेश तिवारी सीधी म.प्र.*