ब्रिटिश पत्रकारों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके मंत्रीमडल के जस्टिफ़ाई बैठक का बहिष्कार कर दिया।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यक्रम कोरडीनेटर ली केन ने इन्डीपेंडेंट, मिरर आई और पालिटिक्स होम जैसे मीडिया और सीनियर पत्रकारों को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके मंत्रीमंडल की बैठक से बाहर निकलने का आदेश दिया जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बैठक में मौजूद अन्य पत्रकारों ने भी मंत्रीमंडल की बैठक का बहिष्कार कर दिया।
बीबीसी के सीनियर पत्रकार, आईटीवी, स्काई न्यूज़ और डेलीमेल, फ़ाइनेन्शल टाइम्ज़ और गार्डियन समाचार पत्र के प्रतिनिधी भी आपत्ति जताते हुए बैठक से बाहर निकल गये और बैठक का बहिष्कार किया।
गार्डियन पत्रकार ने इस संबंध में अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि यह टैक्टिक अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प जैसी है जिसमें पत्रकारों और संवाददाताओं को प्रेस कांफ़्रेंस में भाग लेने से रोक दिया जाता है।
दूसरी ओर ब्रिटिश प्रधानमंमत्री के कार्यालय ने कुछ मंत्रियों को कुछ टीवी चैनलों को इन्टरव्यू देने से मना कर दिया है।
अमरीका के बाद ब्रिटेन में भी सरकार और पत्रकारों में तनातनी