इराक़ में 24 घंटे के भीतर सद्र अभियान की सैन्य शाखा के 2 कमान्डरों की हत्या, क्या है इसके पीछे साज़िश?

फ़रवरी 2020 के शुरु में दो अलग अलग हमलों में मारे गए सराया अस्सलाम के कमान्डर हाज़िम अलहल्फ़ी (बाएं) और अबू मुक़्तदा अज़्ज़िर्जावी (दाएं)


इराक़ में 24 घंटे के भीतर सद्र अभियान की सैन्य शाखा के दो कमान्डर की अलग अलग हमलों में हत्या हुयी, जो इराक़ी गुटों के बीच फूट डालने की साज़िश लग रही है।
सद्र अभियान की सैन्य शाखा सराया अस्सलाम के कमान्डर हाज़िम अलहल्फ़ी, गुरुवार को बस्रा प्रांत के पश्चिमी भाग में स्थित मोहम्मद अलक़ासिम रोड पर अज्ञात हमलावरों की गोलियों से उस समय शहीद हुए जब हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फ़ायरिंग की। इस फ़ायरिंग में  उन्हें घातक चोट लगी और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। स्थानीय सूत्रों ने बस्रा शहर में सद्र अभियान के मीडिया प्रभारी साद अलमालेकी के हवाले से बताया कि अलहल्फ़ी शांति दल के नेताओं में थे।
अलहल्फ़ी की हत्या से चौबीस घंटे से भी कम सयम पहले, सराया अस्सलाम के एक और कमान्डर अबू मुक़्तदा अज़्ज़िर्जावी पर मैसान ज़िले के अबू रुमाना इलाक़े में उनके घर के निकट हमला हुआ। अज़्ज़िर्जावी मंलगवार की रात अज्ञात हमलावरों की फ़ायरिंग में अपने घर के सामने घायल हुए थे और बाद में घाव सहन न कर पाने से उनकी अस्पताल में मौत हो गयी।
इन दोनों कमान्डरों की हत्या से इन विचारों को बल मिल रहा है कि विदेशी गुप्तचर सेवाएं, इराक़ में गृह युद्ध कराने के लिए इस तरह के हमले करवा रही हैं। (MAQ/N)