वरुड( अमरावती)- 23 जनवरी को जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन और गुण गौरव समारोह के आयोजन के अवसर पर सेवानिवृत्त सहायक निबंधक सहकारी संस्था श्री पीआर काशीकर को सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहकर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एवं योगदान तथा शासकीय सेवा में सेवारत रहते हुए उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की समीक्षा के आधार पर उन्हें जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया ज्ञात हो श्री काशीकर ने शासकीय सेवा में रहते हुए कोऑपरेटिव सेक्टर के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य किए हैं जिसके चलते ही महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों जहां वे कार्यरत रहे उनके मार्गदर्शन में जो संस्थाएं पंजीकृत होकर कार्यरत हैं वे सभी संस्थाएं सफल और बेहतरीन संस्थाओं में गिनी जाती है श्री काशीकर. की परिकल्पना को सहकारी क्षेत्र का भाग्योदय अर्बन को ऑपरेटिव बैंक वरुड साकार करता सबके सामने हैं जो की विदर्भ के अग्रणी बैंकों की श्रेणी में आता है श्री काशीकर इस बैंक के संस्थापक सदस्यों में से एक है और इस बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं श्री काशी कर को जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर इष्ट मित्रों और उनके सहयोगियों सहित सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने बधाइयां प्रेषित की है