क्या तालिबान ने ईरान के आदेश पर अमरीकी विमान को मार गिराया? अफगानिस्तान में कैसे बदल रहे हैं हालात?  अलजज़ीरा की एक रिपोर्ट

हालिया दिनों में अफगानिस्तान में अमरीका का एक सैन्य विमान तबाह हो गया जिसमें अमरीका की खुफिया एजेन्सी सीआईए के महत्वपूर्ण अधिकारी सवार थे। कहा जाता है कि उसमें आयतुल्लाह माइक के नाम से मशहूर सीआईए के वरिष्ठ अधिकारी भी थे जिन्हें ईरान के शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या का मास्टर मांइड कहा जाता है।
अफ़गानिस्तान के गज़नी प्रान्त में अमरीकी सेना के एक जहाज़ की तबाही के नये- नये आयाम सामने रहे हैं। अफगानिस्तान के गज़नी में अमरीकी सैन्य विमान की तबाही के कई घटों बाद, तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद सहित कई लोगों ने बताया कि इस विमान को तालिबान ने मार गिराया है। इसके साथ ही तालिबान ने यह भी बताया कि विमान में अमरीका के बड़े अधिकारी सवार थे जो तालिबान के क्षेत्रों में जासूसी के एक अभियान पर थे। तालिबान ने यह नहीं बताया कि उसने अमरीका का सैन्य विमान कैसे और किन हालात में मार गिराया जबकि पेंटागन ने एलान किया कि इस बात का कोई सुबूत नहीं है कि अमरीकी विमान को दुश्मन ने मार गिराया था। तो सवाल यह है कि यह विमान गिरा कैसे?