सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण विरोधी फैसले के खिलाफ आज बिहपुर स्टेशन गोलंबर चौक पर प्रतिवाद सभा किया गया।
सभा में उपस्थित लोगों ने जमकर नारेबाजी किया। आरक्षण विरोधी-बहुजन विरोधी भाजपा-RSS को दोषी ठहराया।
सामाजिक न्याय आंदोलन कोर कमिटी के गौतम कुमार प्रीतम व नसीब रविदास ने कहा कि सामाजिक न्याय और समानता के अधिकार पर हमला बहुजन समाज नहीं सहेंगा। हमसब भारत के मूल निवासी हैं, संविधान पर हो रहे लगातार हमले के खिलाफ एस सी, एस टी, ओबीसी, व अल्प संख्यक की एकजुटता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
वहीं बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के अनुपम आशीष व सोहराब बाबू ने कहा हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में SC-ST-OBC को आरक्षण देना होगा। हमसब पर हो रहे हमले बरदास्त नही करेंगे।
सोशलिस्ट युवजन सभा के सूरज मंडल व मो सद्दाम ने कहा सामाजिक न्याय विरोधी सवर्ण आरक्षण को रद्द करना होगा।
अभिषेक आनंद व मो आलम ने कहा गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ यौन हिंसा के दोषी भगवा गुंडों को सजा देने की गारंटी करो, SC-ST-OBC को आबादी के अनुपात में आरक्षण देना होगा। जामिया के छात्र-छात्राओं का बर्बर दमन व छात्राओं के साथ यौन हिंसा क्यों?
सभा में नवाज, सरफराज, गौरव पासवान, मो परवेज आलम, अजय, देवाशीष शर्मा सहित कई एक।
वहीं भागलपुर स्टेशन अंबेडकर चौक पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया