ब्यूरोक्रेसी की अकड़ उसे उसकी ईमानदारी के लिए ये ईनाम देती है

घटना बिहार के अररिया का है। कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को बस इस बात से ठेस पहुँच गई कि होम गार्ड के जवान ने हाथ देकर इसकी गाड़ी रोक दी। फिर थाना प्रभारी के साथ मिलकर इसने जवान को उठक बैठक कराई और पैरों के नीच गिराकर माफ़ी भी मंगवाई। ऐसे समय में जब हम अपने घरों में बंद हैं, कोई हमारी सुरक्षा के लिए भरी दोपहरी में खड़ा रहता है। लेकिन ब्यूरोक्रेसी की अकड़ उसे उसकी ईमानदारी के लिए ये ईनाम देती है। इससे शर्मनाक और कोई तस्वीर नहीं हो सकती। हमारी सुरक्षा के लिए दिनरात एक कर देने वालों के साथ आएं और इस पदाधिकारी और थाना प्रभारी के मुँह पर ऐसा जोरदार तमाचा मारें कि ये सपने में भी ऐसा न सोच सके। बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी को मेंशन करके ट्वीट करते रहें....


Hrishikesh Sharma जी का पोस्ट