जरुरतमंद परिवारो को बांटी सामग्री* .

दि. ३० एप्रील,


लॉकडाउन मे कामकाज बंद होने के कारण श्रमिक वर्ग को परेशानी का सामना करना पड रहा है | ऐसे मे सामाजिक कार्यकर्ता अजनी ने एक ग्रुप तयार कर के, सभी ने राशि एकत्र करके ऐसे परिवारो की मदत के लिए पहल की हैं, जिनका रोजगार बंद हुआ हैं, ऐसे जरुरतमंद लोगो के घर जाकर उन्हें चावल , शकर , चायपती आधा किलो, तेल पाँकेट,  डेटाल साबन, इस तरह 20 किट्स,  बनाकर एेकता नगर मे वितरीत की l नागरिको से आव्हान करते है कि वह इस सामजिक कार्य मै आर्थिक मदत करेI  प्रमुख रूप से सुनंदा उत्तम वाघमारे, प्रमिला चौधरी, अरविंद पाटील, सुमेत लोंखडे , सागर कांबळे, रमा गायकवाड, रमेश मानकर, गणेश गायकवाड,  अंकुश वाघमारे ने सहयोग दिया I


नितीश कुलकर्णी