सरकार ने कोरोना संकट के चलते केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को देने पर रोक लगा दी है सरकार के इस कदम से कर्मचारियों पर दो तरफा मार पड़ी है क्योंकि जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक dearness allownce महंगाई भत्ता पर रोक लगी है सरकार की यह कैंची अभी और कई स्तरों पर लगाई जाएगी कर्मचारी देखते रहे की सरकार की इस घोषणा के साथ ही देश की कितने पूंजी पतियों के कर्ज माफ होते रहेंगे यह भी गौर करने वाली बात कर्मचारियों के लिए है एक तरफ बैंक अकाउंट में ब्याज दर भी सरकार द्वारा कम कर दी गई है वहीं प्रधानमंत्री राहतकोष से प्रधानमंत्री केयर फंड तक आम जनता के पैसे को किस तरह से इधर उधर के खेल पर भटकाया जा रहा है अब खबर यह भी है कि सरकार टीए भी नहीं देगी इस पर सवाल मत कीजिए क्योंकि यदि आप ने सवाल किया तो आप
Jnu वाले कहलायेंगे।
देशद्रोही कहलायेंगे।
कोरोना फैलाने वाले कहे जाएंगे।।
छी:::::😢
Neetisha xaxlo