सर्वहारा वर्ग की हिफाजत करने के लिए दिन-रात संघर्ष करने वाले मेहनत करो की आवाज बनने वाले देश में अभी भी ऐसे बहुत से साथी हैं जो पूरी शिद्दत के साथ जनप्रतिनिधि होने का वास्तविक फर्ज अदा कर रहे हैं इसका ताजा उदाहरण है वर्तमान संकट के दौर में जहां जनप्रतिनिधि गरीबों को राशन बांटने और अनाज भोजन फल वितरण को सार्वजनिक कार्यक्रम बनाकर फोटो सेशन करा कर स्वयं की प्रचार तंत्र को मजबूत कर रहे हैं वही राजस्थान विधानसभा क्षेत्र भादरा के विधायक बलवान पुनिया जो राजस्थान विधान सभा मे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक हैं बलवान पुनिया नेे कोरोना महामारी कोविद 19 में गरीबो की मदद के लिए लिए अपनी सोने की अंगूठी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दी...
सलाम कॉमरेड बलवान पुनिया ....
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवान पुनिया नेे कोरोना महामारी कोविद 19 में गरीबो की मदद के लिए लिए अपनी सोने की अंगूठी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दी.