ये महाशया न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा एडरन है, जिनकी पूरा विश्व #प्रशंसा कर रहा है, सच्ची प्रशंसा, #गोदी मीडिया वाली साहब की प्रशंसा नहीं! वजह भी पारदर्शी है, ये पीएम महामारी के इस दौर में रोजाना रात्रि को एफबी पर अपनी जनता के लिए लाईव होती है, ना केवल अपने मन की या #मतलब की बात करने को नहीं, ना ही खुद की #आत्मप्रशंसा करने को; अपितु ये पीएम तो इतनी #देशभक्त है कि ये अपनी जनता के सवालों के #सच्चे जवाब भी लाईव देती है..!
पूरा जगत आज कल यह चर्चा कर रहा है कि न्यूजीलैंड की पीएम ने अपनी जनता को #तकलीफ में डाले बगैर आखिर कैसे करोना को अपने देश में फैलने से रोका ? बाकी देश इस पर #संशोधन कर रहे है! #शिक्षित होने का लाभ उठाते हुए पीएम जसिंडा जी ने देश में #लोक_डाउन करने से दो दिन पहले ही डिक्लेयर कर दिया था कि मै लोक डाउन करूंगी अतः सभी सुरक्षित जगहों पर पहुंच जाए, जरूरी वस्तुएं खरीद ले..!
न्यूजीलैंड में करोना के मात्र १३८५ मरीज है जिसमें से केवल ९ व्यक्ति ही मृत हुए है; प्लीज़ कोई भक्त यह न कहे कि वो #अमीर देश है! आप और हम स्वप्न में भी नहीं सोच सकते कि कोई पीएम रात को सोने के समय जागकर अपने देश की जनता के सवालों के जवाब देता हो, दिनभर अथक परिश्रम व जनसेवा करने के बाद भी छोटे से देश की ये पीएम रातो को जागकर अपनी जनता की मन की बाते सुनती है, उनके हर सवाल, संशय के जवाब देती है..! वह हंसते हंसते सभी को जवाब देती है, हिम्मत देती है और उनकी सरकार जनहित के कौन से कार्य कर रही है वह बताती है..!
हजारों लोग लाईव जुड़े होते है, उनकी जनता का कहना है कि पीएम की बाते सुनकर हम निसंदेह व निर्भीक हो जाते है, लगता है कोई अपना हमारे साथ है, हमारे लिए कार्यरत है, चिंतित है और #कार्यदक्षता में निपुण भी है!
न्यूजीलैंड सरकार ने करोना को लेकर एकदम पारदर्शी नीति अपनाई है, २६ फरवरी को जब एक महिला प्रवासी ईरान से ओकलैंड आई वह करोना पीड़ित थी, उसका तुरंत #टेस्ट हुआ और तुरंत ही ईरान व चीन के प्रवास पर रोक लगा दी गई, दो महीने #इंतजार की जगह सिर्फ दो दिन में ही..! और उसके तुरंत बाद कोई भी न्यूजीलैंड वासी विदेश से आता है तो उसे १४ दिन कवोरांटीन कर दिया गया( #कनिका की तरह नहीं) , १९ मार्च से तमाम एयरपोर्ट बंद कर दिए गए तब सिर्फ २८ करोना मरीज थे और २१ मार्च को जसिंडाजी ने देश को लाईव संबोधन करते हुए २ दिन का समय देकर लोक डाउन किया..
स्वाभाविक है, शिक्षित पीएम चुनने वाली न्यूजीलैंड की जनता भी शिक्षित व समझदार थी और जनता ने भी तमाम सरकारी निर्देशों का चुस्त पालन किया और #नतीजे विश्व के समक्ष है कि विश्व गुरु कहे जा रहे तथा विश्व गुरु बनने निकले देश के मुखिया #हैरान है कि इतना छोटा देश आखिर इस महामारी से कैसे टक्कर झेल गया..?
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री जब लोक डाउन के दौरान अपने परिवार संग बीच पर छुट्टी मनाने निकल गए तब जसिंडा जी ने तुरंत उनसे मंत्रालय ले लिया, #इस्टर जैसे नेशनल त्यौहार में भी पीएम अपनी जनता के साथ बनी रही, कोई थाली पिटे बगैर, दिवाली मनाएं बिगेर और कहीं भी किसी राज्य में अपनी सरकार बनाए बगैर... शायद यही वजह है, छोटे से देश की बहुत #बड़ी पीएम महोदया की आज पूरे विश्व में #वाह_वाह हो रही है, #चर्चा हो रही है और वो भी #सच्ची !!
#नमन है ऐसी देशभक्त व सच्ची जनसेवक पीएम मदाम को !
Shivangi Singh की वाल से.. साभार..