सात महीने का मोहम्मद कोरोना से जंग जीतकर आज अपने घर चला गया

एक अच्छी खबर यह है कि सात महीने का मोहम्मद कोरोना से जंग जीतकर आज अपने घर चला गया ,इस फाइटर का ईलाज एक ऐसी नर्स कर रही थी जो पेशे से एक्ट्रेस है लेकिन पढ़ाई इन्होंने मेडिकल की की है और इस वक़्त कोरोना के बढ़ते मामलो को देख कोरोना पीड़ितों का मुंबई के एक हॉस्पिटल में ईलाज कर रही हैं।
ये है असली देश सेवा,बाक़ी ट्विटर और फ़ेसबुक पर देशभक्ति के नाम पर तो केवल गालियाँ और ज़मीन पर देशहित का मतलब आतंक और मुस्लिम दुश्मनी के सिवा कुछ भी नही है।