इधर भारत में कोरोना मरीज़ का इलाज करने वाले डॉक्टरों को उनके मृत्यु के बाद दफन करने से रोका जा रहा है, उधर अमेरिका ने भारतीय डॉक्टरों को भगवान ही मान लिया है। अमेरिका के साउथ विंडसोर में रहने वाली भारतीय मूल की डॉक्टर उमा रानी मधुसूधन कोरोना मरीजों का इलाज कर रही हैं। उन्होंने अब तक 200 अमेरीकी नागरिकों को कोरोना से बाहर निकालकर नई जिंदगी दी है।
अमेरिकियों ने इस डॉक्टर का सम्मान करने का अनूठा तरीका अपनाया, वे 100 गाड़ियों के काफिले में इस डॉक्टर के घर गए और हाथों में डॉक्टर को शुक्रिया का तख्ती लिए हार्न बजाया । इन 100 गाड़ियों में वे लोग सवार थे जिन्हें इस डॉक्टर ने नई जिंदगी दी है। वहीं, पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सायरन बजाया। डॉ. उमा ने घर के दरवाजे के सामने खड़े होकर सभी का सम्मान स्वीकारा।
संकट के समय लोग अपनी मदद करने वाले हीरोज को कैसे सम्मान दे सकते हैं ये हमें अमेरिकियों से सीखने की जरूरत है।
Vikram Singh Chauhan