अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने धमकाया और मोदी सरकार उसकी घुड़की में आकर उन दवाओं को अमरीकी के लिए निर्यात करने पर राजी हो गयी जिनकी इस देश को सख्त आवश्यकता है।
🔵 ट्रम्प का बयान ;
"मैंने रविवार को मोदी से बात की और उन्हें सराहा कि उन्होंने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन अमरीका भेजने की अनुमति दे दी है। अगर वह अनुमति नहीं देता तो, ठीक है ऐसा ही सही ..... मगर उसे इसके नतीजे भुगतने होते , हम छोड़ते तो थोड़े ही।"
🔵 अपनी जनता की कोरोना की दवाइयों अमरीकियों को बचाने के लिए भेजने के लज्जाजनक समर्पण के बाद ट्रम्प ने इन शब्दों में धन्यवाद दिया है।
🔴 हर भारतीय को अमरीकी राष्ट्रपति का यह भद्दा और भारत का अपमान करने वाला बयान अस्वीकार्य है। मगर इसकी निंदा करने की बजाय मोदी सरकार इसकी धमकी से डर कर दवाइयों का निर्यात किये जा रही है।
🔴 यह सलूक तब हुआ है जब कुछ ही दिन पहले मोदी कोविद-19 की महामारी के मुकाबले की तैयारी करने की बजाय भव्य समारोह में इस व्यक्ति का स्वागत कर रहे थे - अपने राजा का बाजा बजा रहे थे।
#लानत_छोटा_शब्द_है
बादल सरोज