कोविद-19 के बारे में 27/4/2020 शाम 4 बजे तक की स्थिति पर मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट फ़िक्र पैदा करने वाली है।
🔴 एक दिन में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 2096 से बढ़कर 2165 हो गयी है।
🔴 #इंदौर में लगातार बढ़ोत्तरी अत्यंत चिंताजनक है। वहां कल शाम के 1176 की तुलना में अब 1207 मरीज हो गए है। #भोपाल भी आश्वस्ति नहीं जगा रहा यहां भी कल की 415 की तुलना में संख्या बढी है और 428 हुयी है।
🔴 इस रिपोर्ट की एक विसंगति (कमसेकम हमारी) समझ के बाहर है।
रिपोर्ट का दावा है कि कुल 27009 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आयी है जिनमे से पॉजिटिव 2165 निकले नेगेटिव 23500 पाए गए। इन दोनों संख्याओं का जोड़ 25665 होता है। बाकी 1334 रिपोर्ट्स की श्रेणी कौनसी है यह साफ़ नहीं होता।
🔴 फिलहाल #तीन_कदम उठाने आवश्यक है ;
#एक ; नागरिक स्वयं सावधानी बरतें। अतिआत्मविश्वास में न आएं। कोविद प्रोटोकॉल को न लांघें। झाड़फूंक या स्व-चिकित्सा या लोटा बाल्टी के चक्कर में न पड़ें। तनिक सा भी संदेह होने पर तत्काल प्रशिक्षित मेडिकल बिरादरी से संपर्क करें।
#दो ; किसी भी तरह की झूठी अफवाह या उन्मादी प्रचार के झांसे में न आएं। फिजिकल डिस्टेंसिग को सामाजिक दूरी बनाने के धत्कर्म में लगे भी कोरोना से कम नहीं है - ज्यादा ही हैं।
#तीन ; सरकार जांचों की संख्या और दायरा बढाए। विदेश से लौटे लोगों की श्रेणी में 25 फरवरी के बाद #अहमदाबाद या #गुजरात से लौटे नागरिकों की जांच अनिवार्य करे।
🔴 इंदौर की बढ़ती संख्या अहमदाबाद कनेक्शन होने की पर्याप्त आशंका पैदा करता है।
बादल सरोज