मशहूर संपादक और खुद एक सेलिब्रिटी जैसी रही गुलशन ईविंग की ब्रिटेन के रिचमंड में एक रेजिडेंशियल केयर में निधन हो गया। वे 92 वर्ष की थीं। उनकी बेटी अंजली ईविंग ने यह जानकारी दी है।
वे 1966 से 1989 तक दो लोकप्रिय पत्रिकाओं - महिलाओं की पत्रिका ‘ईव्स वीकली’ और फिल्म पत्रिका ‘स्टार एंड स्टाइल’ की सफल संपादक रहीं।
मुंबई में एक पारसी परिवार में सन 1928 में जन्मी ईविंग आज़ाद भारत में उन कुछ चुनिन्दा महिलाओं में से थीं जो सक्रिय पत्रकारिता से जुड़ी और ऊचाइयों को छुआ।
नोबल पुरस्कार विजेता लेखक वी एस नायपॉल ने अपनी किताब ‘इंडियाः अ मिलियन म्यूटिनीज़ नाउ’ में उन्हें भारत की सबसे मशहूर महिला संपादक बताया था।
प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का सबसे लंबा इंटरव्यू करने का रिकॉर्ड भी गुलशन के नाम ही है।
मगर उन्होंने कभी भी एक सेलेब्रिटी होने का अपना रुतबा किसी पर जाहिर नहीं किया।
उन्होंने 1955 में एक ब्रिटिश पत्रकार जर्नलिस्ट से शादी की थी। उन दोनों के दो बच्चे हैं- बेटी अंजली और बेटा रॉय। 1990 में रिटायर होकर अपने पति के साथ लंदन जाने के बाद उन्होंने पत्रकारिता और लिखना पूरी तरह से बंद कर दिया।
ईव्ज़ वीकली और स्टार एंड स्टाइल की संपादक रही गुलशन ईविंग का निधन