मजदूरों को बार्डर पर उतार दिया कहा ,कोई इंतजाम नहीं है  !

नई दिल्ली .सूरत से मजदूरों ,कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जाने के लिए बस पास दिया गया. बस का इंतजाम मजदूरों ने 5000-5000 रुपये चंदा लगाकर किया.उस बस को गोधरा/मध्य प्रदेश बॉर्डर पर रोक दिया गया.
बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें यह कहकर रूकवाया है कि हमारे पास इंतजाम नहीं है. मजदूर बाल बच्चों के साथ कल से बॉर्डर पर भूखे प्यासे पड़े हैं.यह एक बस का पास है, जिसमें 77 लोग सवार हैं. करीब 7000 लोगों को भेजने के लिए इस तरह के पास जारी हुए हैं और सभी को मध्य प्रदेश बॉर्डर के विभिन्न एंट्री प्वाइंट्स पर अलग अलग रोका गया है जिससे कि ये इकट्ठे होकर हंगामा न खड़ा कर दें.
कोरोना भयावह रूप ले चुका है. कहीं अगर इसकी खबर दिख रही हो तो बताएं. किसी को खबर करनी हो तो मजदूरों के मोबाइल नम्बर मैं दे देता हूँ,बाकी इस पास में भी नम्बर हैं जिसे सूरत प्रशासन ने जारी किए हैं.एक और दिलचस्प बात बताऊं कि इस बस में जो 77 गोरखपुरिये हैं,उनमें से कम से कम 70 मोदी जी के समर्थक हैं और 50 योगी जी के भक्त हैं.बकिया सब कुशल मंगल है.
#janadesh
http://www.janadesh.in/home/newsdetail/913


सतेंद्र पीएस