इस तस्वीर को गौर से देखिये, आप जानते हैं ये तस्वीर कहाँ की है ? ये बूढ़ी ख़ातून क्या कर रही है ? पढिये..
ये फलिस्तीनी ख़ातून हैं, जो इस्राइली आतंकवादियों की तरफ से फेंके गए "बमों" के कवर को इकट्ठा करके उन पर फूल उगा रही हैं..! ये फूल आने वालीं पुश्तो तक महोब्बत कि मिसालो को जिंदा रखकर यह बताएँगे कि मानवता भी एक सच्चा धर्म है..
याद रखो नफ़रत को महोब्बत में तब्दील करना एक बेहतरीन इंसानियत कि मिसाल है..! जो पूरी दुनिया को एक हमदर्दी ओर महोब्बत का संदेश देती है..!
तस्वीर इस्राइल ओर फिलिस्तीन में तनाव के उस समय कि है..जब दोनो देशों के बीच कुछ सही नहीं था..और नाही शायद आज भी है..! कुछ तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर देती है..!
#सरजमीने_फिलिस्तीन
साभार : गोपाल पंचोली जी