छिंदवाड़ा -हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा केंद्रीय श्रम कानूनों मैं ला डाउन के चलते मजदूर विरोधी संशोधन किए गए हैं और मजदूरों के हक को समाप्त करने का जो प्रयास किया गया है उसके खिलाफ दिनांक 11 मई 2020 को सुबह 10:30 बजे ज्वाइंट ट्रेड यूनियन छिंदवाड़ा के साथियों ने शिवराज सरकार के अत्याचारी और कारपोरेट परस्त संशोधनों के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया इस अवसर पर हिंद मजदूर किसान पंचायत मध्य प्रदेश के महासचिव डीके प्रजापति एवं एमपी एम एस आर यू के कामरेड संजय शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पूंजी पतियों को संरक्षण देने के नाम पर श्रम कानूनों मैं और संवैधानिक संशोधन कर मजदूरों को बंधुआ मजदूर बनाने की श्रेणी में लाने का काम कर रही है जो कि ना केवल संविधान विरोधी है बल्कि सरकार की गलत मंशा को भी उजागर करता है सरकार पूरी तरह से मजदूरों को कुचलने का काम कर रही है ऐसी परिस्थिति में या आवश्यक हो जाता है कि सरकार के इस श्रमिक विरोधी जनविरोधी फैसले का पूरी ताकत के साथ विरोध किया जाए और जब तक किए गए श्रम संशोधनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक मजदूर के हक की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगी इस अवसर पर हिंद मजदूर किसान पंचायत एमपी एम एस आर यू श्रमजीवी पत्रकार संघ नेशनल मीडिया फाउंडेशन के साथी उपस्थित थे जिन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के इस श्रमिक विरोधी संशोधनों का खुलकर विरोध किया
शिवराज सरकार द्वारा केंद्रीय श्रम कानूनों में किए गए मजदूर विरोधी एवं असंवैधानिक संशोधनों के खिलाफ ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल ने किया प्रदर्शन
डीके प्रजापति
महासचिव
हिंद मजदूर किसान पंचायत मध्यप्रदेश