स्टेट बैंक कॉलोनी में चौहान परिवार ने सफाई कर्मियों (कोरोना वारियर्स) का स्वागत किया

छिंदवाड़ा -कोरोना संक्रमण के चलते जहाँ पूरे देश मेजगह जगह कोरोना वारियर्स) का स्वागत  किया जा रहा है उसी श्रंखला मे नरसिंहपुर रोड इस्थित स्टेट बैंक कालोनी छिन्दवाड़ा मे क्षेत्र के सफाई कर्मी (कोरोना वारियर्स) का मिलाप चौहान परिवार ने अपने घर बुलाकर सर्वप्रथम ताली बजाकर स्वागत किया साथ ही उन्हें घर में बिठाकर नास्ता करवाया गया और फल भी दिए गए इसके साथ ही सभी लोगो को सुरक्षा की दृष्टि से मुफ्त में मास्क भी प्रदाय किये गए इस अवसर पर चौहान परिवार के सदस्यों ने कहा कि इन सभी लोगो का स्वागत करते हुए उन्हें अत्यंत प्रसन्नता अनुभव हो रही है कि उनके परिवार को देश के असली हीरोज़ का स्वागत करने का अवसर मिला है ये लोग वास्तव मे समाज के  एवं देश के असली हीरो हैं क्योंकि इन लोगो की वजह से ही  देश मैं पर्यावरण सुरक्षित है और इन्हें ही समाज उपेक्षित रखता है जबकि समाज मे सम्मान पाने के असली हकदार ये लोग ही है चौहान परिवार ने लोगो से अपील की है कि संकट के इस दौर मे सभी नागरिक इन कोरोना वॉरियर्स का स्वागत कर इनका हौसला बुलंद करने का काम करे क्योंकि इस समय ये लोग ही पूरी ताकत के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की जिम्मेवारी का पालन सीमित साधनों एवं अपनी जान की परवाह नही करते हुए हमारी सेवा में जुटे हुए है