मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग में मिला कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने किया सील, बेटे के साथ रह रही हैं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बांद्रा इलाके में स्थित इमारत टस्कनी अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है. उनके बिल्डिंग में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बीएमसी ने ये कार्रवाई की. हालांकि, इस मामले पर मलाइका ने अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा में मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग में रहनेवाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया. खबर के मुताबिक प्रशासन ने बिल्डिंग सील करने की कार्रवाई 8 जून को की. बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.






बता दें कि मार्च में लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से ही मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान और अपने पालतू जानवर कैस्पर के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं.










मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. आये दिन एक्ट्रेस अपनी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने अपनी योग करती हुई तसवीरें शेयर की थीं. इसके अलावा मलाइका ने अपनी चार फोटोज का एक कोलाज शेयर किया था, जिसमें वह अलग अलग मूड में नजर आईं. मलाइका ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, मेरे लॉकडाउन के अलग-अलग स्टेज. घर में रहिए, सुरक्षित रहिए.


इससे पहले मलाइका अरोड़ा ने अपना 'नो मेकअप लुक' भी शेयर किया था. उन्होंने शेयर कर लिखा था, ‘हां बेबो… मैंने काफ्तान के लिए अपना जिम वियर स्वैप कर लिया है. मेसी बाल और लॉकडाउन में कोई मेकअप नहीं.’ वहीं, लॉकडाउन में मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ स्किन का भी काफी ध्यान रख रही हैं. वे अपने वर्कआउट वीडियोज फैंस के साथ अक्सर साझा करती रहती हैं.