#मणिकर्णिका : "भिखारी धर्मशाला" पर गरजी जेसीबी...!

 बनारस के मणिकर्णिका घाट पर सार्वजनिक शौचालय तोड़ा गया. "भिखारी धर्मशाला" को भी किया जा रहा है ध्वस्त..!


 बनारस-6 जून, 2020... को दिन में पक्काप्पा के #मणिकर्णिका_घाट पर पुन: गरजी जेसीबी..! शौचालय हुआ जमींदोज..! उसी के पास स्थिति "भिखारी धर्मशाला" को ध्वस्त करने का काम जारी है..! कहते हैं कि एक भिखारी ने भीख मांग कर मणिकर्णिका श्मशान में शव जलाने के लिए बाहर से आने वाले लोगों को ठहरने के लिए इस धर्मशाला का निर्माण कराने का संकल्प लिया था.



चर्चाओं के मुताबिक उक्त भिखारी भीख मांग कर जो रुपये मिलते थे, उसे उद्योगपति डालमिया के प्रतिनिध के पास जमा कर देते थे. अपने जीवन काल में वह धर्मशाला का निर्माण नहीं करा पाए थे. बाद में जब इसकी जानकारी डालमिया को हुई तो उन्होंने कुछ और धन मिलाकर उनकी याद में शवयात्रियों के ठहरने के लिए मणिकर्णिका घाट पर धर्मशाला का निर्माण करा दिया था, जिसे लोग "भिखारी धर्मशाला" कहते थे.


कहते हैं कि बाद में कुछ लोग यहां कब्जा भी कर लिए थे. वर्तमान में इस भवन के एक हिस्से में एक चर्चित स्वामी के शिष्य भी आ गए थे. वे इस भवन पर अपना दावा कर रहे थे. यह भवन गंगाघाट के किनारे मणिकर्णिका श्मशान के पास ही स्थित है.


चर्चाओं के मुताबिक अब इस भवन की जमीन मुक्तिधाम का हिस्सा बन जाएगी. कुछ लोगों ने भवन को जमींदोज करने का विरोध करने की कोशिश भी की थी लेकिन अधिकारियों ने उनका प्रतिरोध सफल नहीं होने दिया. गंगाघाट से उधर आने-जाने वाले लोगों को भी वहां तैनात मुक्तिधाम के लोग रोक रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस कार्य में पुलिस भी उनकी मदद कर रही थी.
#सुरेश_प्रताप