मुख्यमंत्री इस्तीफा दें-अनिल सिंह
शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को 5-5 करोड़ रूपये और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर सोमवार को राज्य प्रमुख महामहिम राज्यपाल महोदया से मुलाकात
लखनऊ -आज दिनांक 03.07.2020 को शिवसेना प्रदेश इकाई ने प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आपातकालीन बैठक कर कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवसेना के सचिव विश्वजीत सिंहने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की बैठक में उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रदेश पदाधिकारियों ने गहन चिन्तन किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख ठा0 अनिल सिंह ने कहा कि सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की चिता अभी ठण्डी नहीं हुई थी कि कानपुर में 8 पुलिसकर्मी और शहीद हो गये । हम शहीद पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
उ0प्र0 में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रायः दिन हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती जैसे जघन्य अपराध हो रहे है। अपराधी बेखौफ पुलिसकर्मियोें की हत्या पर उतर आये है। गोली की बोली बोलने वाले मुख्यमंत्री अपराधी को जेल या प्रदेश छोड़ने की गीदड़ भप्की दे रहे है। प्रदेश की जनता रोजी रोजगार और रोटी की मार झेल रही हैं। साथ ही अब उनकी जान पर बन आयी है। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से फेल हो चुके है। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
साथ ही शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को 5-5 करोड़ रूपये और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर सोमवार को राज्य प्रमुख महामहिम राज्यपाल महोदया से मुलाकात करेंगे।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश महासचिव/प्रवक्ता अरविन्द शर्मा, प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी विश्वजीत सिंह, हर्ष भदौरिया, आनन्द विक्रम सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष फुरकान खान मौजूद रहे।
कानपूर/ लखनऊ से वीरेंद्र वेर्मा की रिपोर्ट