कोरोना महामारी में राज्यों का GST बकाया केंद्र सरकार द्वारा न दिया जाना अत्यंत अन्यायपूर्ण कार्यवाही है

राज्यों के GST शेयर के बकाया के भुगतान को लेकर आज संसद में और भी सांसद साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।


कोरोना महामारी में राज्यों का GST बकाया केंद्र सरकार द्वारा न दिया जाना अत्यंत अन्यायपूर्ण कार्यवाही है। जब राज्य खुद आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तब आप उनके लिए ऐसे नया संकट खड़ा कर रहे हैं।देश बेरोजगारी की मार झेल रहा है
भाजपा की सरकार युवाओं को रोजगार देने बजाय गुलाम बनाना चाहती है