मध्यप्रदेश का कमाल ---------------------------- व्यापम अब व्यापम नहीं रहा


वर्षों से चल रहे मंडल का नाम बदल दिया गया l व्यवसायिक परीक्षा मंडल ( व्यापम ) में व्यापक धांधली और घोटाले ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे l मंडल और प्रदेश की चंहु ओर बदनामी हुई और विश्वसनीयता गिर गई l इस केस से जुड़े आधा सैकड़ा से ज़्यादा लोगों ने या तो आत्महत्या कर ली या असामयिक मौत मर गए l



मध्यप्रदेश की संघी सरकार का कमाल यह है कि उसने भोपाल में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन के अवसर पर व्यवसायिक परीक्षा मंडल का नाम बदल कर प्रोफेशनल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड कर दिया l


हिंदी दिवस की शुभकामनाएं