इतिहास गवाह रहेगा नर्मदा नदी को लूटने वालों तथा उसके किनारे बसे समुदाय एवं उनके संसाधनों को बचाने वालों की ।इस संघर्ष में लग रहा हो कि सत्ता वयवस्था कामयाब हो गया है। परन्तु नर्मदा बचाओ आंदोलन ने विकास परियोजना के लाभ- हानि, आर्थिक, समाजिक एवं पर्यावरणीय प्रभाव जैसे अन्य सवालों को विश्व पटल पर रखा है तथा पुनर्विचार हेतु मजबूर किया है ।किसके कीमत पर किसका विकास आज देश के समक्ष सवाल बन कर खङा है।
नर्मदा बचाओ आंदोलन ने विकास परियोजना के लाभ- हानि, आर्थिक, समाजिक एवं पर्यावरणीय प्रभाव जैसे अन्य सवालों को विश्व पटल पर रखा है