पुलिस की इस गुंडागर्दी पर केंद्र और यूपी सरकार तो कुछ करेगी नहीं।


इसी पुलिस की बहादुरी और कुर्बानी की हमारे प्रधानमंत्री अक्सर तारीफ करते हैं।


यह तस्वीर आज लखनऊ में रोजगार की मांग करते युवजनों के प्रदर्शन की है। साफ दिख रहा है कि एक लंपट पुलिसकर्मी ने प्रदर्शन कर रही एक लड़की को कितने गंदे तरीके से दबोच रखा है।


पुलिस की इस गुंडागर्दी पर केंद्र और यूपी सरकार तो कुछ करेगी नहीं। हाँ, अपने खुद के सम्मान को लेकर बेहद सतर्क रहने वाले सुप्रीम मीलाॅर्ड में अगर थोड़ी भी न्यायिक संवेदना और विवेक बचा होगा तो वे जरुर इसका संज्ञान लेंगे और उचित आदेश देंगे।



पुनश्चः एक नशेलची अभिनेत्री की भौंडी हरकतों के समर्थन में सामने आए स्त्री-अस्मिता के फैशनेबल पहरेदार भी इस मामले में चुप ही रहेंगे।


अनिल जैन