मनचाहा प्यार, वशीकरण, पारिवारिक कलह, सौतन से मुक्ति, मुकदमे में जीत, गुप्त ख़ज़ाने के लिए संपर्क करें फलां बाबा से। सफलता की सौ प्रतिशत गारंटी। ऐसे विज्ञापन अखबारों के वर्गीकृत विज्ञापनोंऔर स्थानीय टीवी चैनलों पर अक्सर दिखाई दे जाते हैं। ऐसा ही एक विज्ञापन देख एक दिन ख्याल आया कि क्यों न आज किसी बाबा से थोड़ा मनोरंजन कर लिया जाय। एक बंगाली तंत्र सम्राट को चुनकर मैंने नंबर डायल कर दिया। उधर से कड़क आवाज़ आई - 'क्या चाहिए बच्चा ?' मैंने कहा - 'आप सर्वज्ञाता हैं, बाबा। मेरी समस्या आप खुद समझ लें। मुझे कहने में शर्म आ रही है।' बाबा हंसे - 'मनचाहा प्यार ?' मेरे हां कहने पर बाबा ने मेरी उम्र पूछी। मैंने अपनी असली उम्र बताते हुए कहा - 'बीवी के झगड़ों से परेशान हूं। क्या इस उम्र में मनचाहा प्यार पाने की कोई गुंजाईश बची है ?' बाबा ने कहा - 'तुम्हारी उम्र को देखते हुए काम कठिन है। मुझे लंबी तांत्रिक साधना करनी होगी। तीस-चालीस हज़ार का खर्च बैठेगा।' बड़ी मिन्नतों के बाद सौदा बीस हज़ार पर आकर फाइनल हुआ।
बाबा ने कहा - 'तत्काल सरसो के कुछ दाने लो और 10 दिनों में एक लाख 'ॐ हूं' मंत्र से सिद्ध कर रख लो। बीस हज़ार मिल जाने के बाद मेरी साधना शुरू होगी। उसके बाद वह मंत्रसिद्ध सरसो तुम जिसके सिर पर डाल दोगे, वह चौबीस घंटों में तुम्हारे पीछे दौड़ी आएगी और फिर कहीं नहीं जाएगी। काम न हुआ तो पैसे वापसी की गारंटी।' मैंने कहा - 'बाबा,बहुत गरीब आदमी हूं। इतना बड़ा जुआ नहीं खेल सकता। पहले मेरा काम करा दो, पैसे उसके बाद। मंज़ूर ?' गुस्साए बाबा ने शुद्ध बंगला में मुझे दस श्राप देकर फोन काट दिया। अगले दिन मैंने फोन लगाकर बाबा को शुद्ध भोजपुरी में बीस श्राप दिए और कहा कि आपका नंबर अब पुलिस के पास है। मेरा मनचाहा प्यार आपने नहीं दिया, अब आप पुलिस वाले अनचाहे प्यार के लिए तैयार रहिए !
पिछले दो दिनों से बाबा का नंबर बंद है
dhruv gupt