भाषाविद हिंदी और उर्दू को एक ही भाषा मानते हैं
आज विश्व उर्दू दिवस है

-----------------------------

भाषाविद हिंदी और उर्दू को एक ही भाषा मानते हैं। मशहूर आलोचक राम विलास शर्मा का कहना है इतिहास में हम जितना पीछे चलते हैं उतना हिंदी और उर्दू का भेद कम होता दिखाई देता है। इन दोनों भाषाओं के व्याकरण में भी कोई ज़्यादा फ़र्क़ नहीं है, इस कारण हिंदी-उर्दू, भाषा की दृष्टि से एक हैं। आधुनिकता के इस दौर में जब पूरा विश्व, बाज़ार और पश्चिमीकरण की चपेट में है, और नौजवानों की नई नस्ल अपनी भाषा, अपनी ज़बान तलाश कर रही है, ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि हिंदी-उर्दू संवाद को बढ़ावा दिया जाए। विश्व-उर्दू दिवस पर दिली मुबारक l

gopal rathi